आगरा।
आगरा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव प्रसार उच्च स्तर पर है। आगरा क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाने लगा है। ऐसा इसलिए हुआ है कि नए नए युवा नेता इस पार्टी के चुनाव प्रसार में लगे हुए हैं। आये दिनों रैलियां होती रहती हैं। जिनमे कि दिग्गज और बड़े नेता मुख्य अतिथि के रूप में आते हैं। आज भी कुछ नए अंदाज में यह रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियो को जागरूक करना रहा। ग्रामीण क्षेत्र का मुयायना किया गया और उनमें भाजपा को चुनने का कारण बताया गया।

अकोला मण्डल की भाजपा युवा मोर्चा टीम
सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि यह मोर्चा अकोला मंडल की युवा मोर्चा की टीम की तरफ से निकाला गया है।
आगरा के बाद में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र कमल संदेश रैली की सभा मे उमड़ा। कार्यकर्ताओं का जन सैलाब , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह जी मंचासीन, सांसद चौधरी बाबुलाल जी, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, प्रशांत पोनिया जी , गिर्राज कुशवाह जी, सत्यदेव दुबे जी, उमाशंकर माहौर, विधायक महेश गोयल, विधायक चौधरी उदयभान सिंह, विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक जितेंद्र वर्मा, कार्यकर्म संयोजक सोनू चौधरी मौजूद रहे ।
जारुआ कटरा के भाजपा नेता भी मौजूद रहे
नेता नगरी में जारुआ कटरा के युवा नेता आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नीचे दी गयी पिक्चर में यह साफ साफ दिखाई दे रहा है। युवा नेता हर रैली में, हर प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।

इस पिक्चर में आपको सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच में हमारे जारुआ कटरा गांव के जूनियर नेता जीतू भी दिखाई दे रहे हैं। भाजपा पार्टी में अपना कैरियर बना रहे हैं।
अगर आपके पास किसी भी तरह की कोई खबर, विचार हो। तो आप इस वेबसाइट पर प्रकाशित कर सकते हैं। समाचार प्रकाशित करना बहुत ही आसान है।